हालाँकि हार्दिक पांड्या का ये फैसला शुरुआत में काफी हद तक सफल होता भी दिख रहा था। एक समय पर लखनऊ की टीम के 4 खिलाड़ी सिर्फ 29 रनों पर ही पवेलियन के लिए रवाना हो चुके थे। जिसके बाद मैदान पर एक नये खिलाड़ी आयुष बडोनी की एंट्री होती है। अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने केवल अपने लिए अर्द्धशतक बनाया बल्कि अपनी टीम का स्कोर भी 168 रनों तक पहुँचा दिया।
अपने डेब्यू पारी में इस ने अपने बल्ले से काफी कमाल के शाॅट्स लगाये। जिसमें 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। आयुष बडोनी ने कुल 41 गेंदों का सामना करते हुए 54 बेहद ही अहम, शानदार और धमाकेदार पारी खेली।
यहाँ देखें वीडियो
https://twitter.com/MohsinM55415496/status/1508470776210599938
आयुष बडोनी की इस शानदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने 20 ओवरों में कुल 168 रनों के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हुई। आयुष बडोनी के अलावा इस मैच में दीपक हुड्डा ने भी शानदार पारी खेली।
दीपक हुड्डा ने भी इस मैच में 41 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाये। दीपक ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 शानदार भी लगाये।